Bihar Election 2020: Amarpur में Nitish Kumar की Rally, RJD पर यूं बरसे | वनइंडिया हिंदी

2020-10-14 382

Nitish Kumar, the Chief Minister of Bihar and the national president of Janata Dal United, has started campaigning in public. Till now Nitish Kumar was doing virtual rallies. Today he reached Amarpur assembly segment in Banka district and addressed the public. In this first physical rally of the elections going on in the Corona period, Nitish Kumar said that we believe in working, service is our job while some people have to eat nuts.

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके है. अब तक नीतीश कुमार वर्चुअल रैलियां कर रहे थे. आज वो बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और जनता को संबोधित किया. कोरोना काल में हो रहे चुनाव की इस पहली फिजिकल रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करने में यकीन रखते हैं, सेवा ही हमारा काम है जबकि कुछ लोगों का काम मेवा खाना होता है.

#BiharElection2020 #NitishKumar #oneindiahindi

Videos similaires